सफाई कर्मी का बेटा बना आरएएस, पहले ही प्रयास में हासिल की 837वीं रैंक
सफाई कर्मी का बेटा बना आरएएस, पहले ही प्रयास में हासिल की 837वीं रैंक
खेतड़ी नगर : अगर कुछ करने का जज़्बा हो तो मंज़िल खुद रास्ता दिखा देती है इस बात को सच कर दिखाया केसीसी टाउनशिप में रहने वाले सफाई कर्मचारी के बेटे आकाश हठवाल ने। आकाश ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा में पहले ही प्रयास में 837वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र, परिवार और समाज का नाम रोशन किया। आकाश के पिता उदयभान हठवाल गोठड़ा ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संविदा पर सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां पूनम देवी सोफिया स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वही ताऊ मुलचंद केसीसी प्रोजेक्ट में मजदुर के पद पर कार्यरत है।
साधारण परिवार से आने वाले आकाश ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की। आकश के परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी। बड़ा भाई विकास कुमार हठवाल ने केसीसी प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी एसएमएस में असिस्टेंट स्टोर के पद पर नौकरी कर छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया। छोटी बहन मोनिका वर्तमान में पढ़ाई कर रही हैं। आकाश ने बताया कि कोचिंग की भारी फीस के कारण घर पर रहकर ही स्वयं पढाई की और ऑनलाइन माध्यम से तैयारी की। आकाश ने बताया कि खेतड़ी एसडीएम राजेश नायक जब स्कूल आए थे, तब उन्होंने कहा था कि अगर कोई कुछ करने की ठान ले तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। उसी दिन मैंने ठान लिया था कि आरएएस बनना है।
पिता उदयभान हठवाल ने बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे पास साधन बहुत कम थे। मैं सफाई कर्मी के रूप में काम करता हूं और मुश्किल से घर का खर्च चलता है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई कभी नहीं रुकने दी। आकाश ने जो सपना देखा, उसे साकार करने के लिए पूरा परिवार एकजुट रहा। उसकी सफलता ने यह साबित किया कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है। वहीं मां पूनम देवी ने भावुक होते हुए कहा, बेटे ने हमारी मेहनत का फल दे दिया। हम चाहते थे कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर समाज में नाम कमाएं। आज आकाश ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। माता-पिता ने समाज के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा दें ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें।
आकाश की इस उपलब्धि पर गोविदं जैदिया, शनि हटवाल, मदन, कैलाश सारवान, विशाल सारवान सहित केसीसी टाउनशिप और गोठड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिचितों ने मिठाई बांटकर परिवार को बधाई दी और आकाश के उज्जवल भविष्य की कामना की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010813

