केसीसी अस्पताल में निःशुल्क जांच शिविर में 45 लोगों ने करवाई जांच, 30 को सफाई कीट की वितरण
केसीसी अस्पताल में निःशुल्क जांच शिविर में 45 लोगों ने करवाई जांच, 30 को सफाई कीट की वितरण

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को केसीसी अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपिका खुराना ने किया। कार्यक्रम आयोजक मुन्नालाल जेदिया ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डॉ. दीपिका खुराना ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। अगर हम अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखते हैं तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस प्रकार के शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं बल्कि उनमें स्वच्छ आदतें अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं।
डॉ. दीपिका खुराना के नेतृत्व में केसीसी अस्पताल की चिकित्सक टीम डॉ. भानु मान, डॉ. रजनीश, पूनम, करण, मुकुल चौधरी ने सेवाएं दीं। टीम ने 45 लोगों की बीपी एवं शुगर की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया। इसके साथ ही 30 लोगों को सफाई कीट (स्वच्छता सामग्री) वितरित की गई। जेदिया ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर अंबेश गोविंद, महेंद्र सेन, मनोज लमोरिया, पार्वती, सुधा शर्मा, राजू और केसर चावला आदि मौजूद थे।