खेत में काम कर रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है उपचार
खेत में काम कर रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है उपचार

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के रंवा गांव में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस दौरान गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में परिजनों की ओर से एक नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि रवां निवासी विजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई राजेश कुमार कल शाम को अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे गांव का ही रतन सिंह व तीन अन्य बाइक पर सवार होकर उसके पास पंहुचे। इस दौरान उन्होंने आते ही लाठियों व सरियों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे तो वह उसे मरा हुआ समझ छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में गंदगी को लेकर आपस में विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपितों ने जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के दौरान परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायलावस्था में राजेश कुमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल राजेश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट पर काम करता है, वह घटना के दिन अपने घर आया हुआ था। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार कर रहे हैं।