[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुर्जर समाज सुधार समिति का गठन:13 सामाजिक बुराइयों पर सहमति बनी, डीजे-शराब पर प्रतिबंध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुर्जर समाज सुधार समिति का गठन:13 सामाजिक बुराइयों पर सहमति बनी, डीजे-शराब पर प्रतिबंध

गुर्जर समाज सुधार समिति का गठन:13 सामाजिक बुराइयों पर सहमति बनी, डीजे-शराब पर प्रतिबंध

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के तातीजा पंचायत में शनिवार को गुर्जर समाज सुधार समिति की बैठक आयोजित की गई। सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समाज के विकास और सामाजिक बुराइयों और अनावश्यक खर्चों को समाप्त करने पर गहन चर्चा हुई। पंचायत की सभी ढाणियों से आए लोगों ने अपने विचार रखे, जिसके बाद सर्वसम्मति से 13 सूत्रीय प्रस्तावों को स्वीकार किया गया।

विवाह समारोह की कई रस्में समाप्त होगी

समिति के निर्णयों के अनुसार, विवाह समारोहों में पहरावणी के दौरान केवल 101 रुपए का शगुन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मिलनी, सगाई और रोकने जैसी परंपराओं को समाप्त करने का फैसला किया गया है। लग्न-टीका में भी केवल 101 रुपए का नेग देने का प्रस्ताव पारित हुआ।

मृत्यु भोज, स्वामणि प्रथा बंद

मृत्यु भोज और स्वामणि जैसी प्रथाओं को बंद करने पर भी सहमति बनी है। पुत्र जन्म पर होने वाले दसोटन भोज को भी समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। शोकसभा में आने वाले आगंतुकों को भोजन या नाश्ता नहीं कराया जाएगा। छट्टी की रात होने वाले कार्यक्रम को भी बंद कर दिया गया है; अब केवल परिवार ही अपनी व्यवस्था करेगा।

गांव स्तर पर सर्वभोज नहीं होगा

महिलाओं द्वारा सामाजिक अवसरों पर बर्तन बांटने की प्रथा को भी खत्म कर दिगांव स्तर पर सर्वभोज नहीं होगाया गया है। लड़की की शादी में भोज केवल निज परिवार और थोक तक सीमित रहेगा, । भात न्योतने के लिए केवल बेटी और दामाद ही जाएंगे। भात का लेन-देन भी परिवार तक ही सीमित रहेगा और गांव के अन्य लोगों के साथ नहीं किया जाएगा।

सामाजिक आयोजनों में डीजे बजाने और शराब के स्टॉल लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विदा पहरावणी में 101 रुपए से ज्यादा राशि, आभूषण, नकद या वाहन देने की सार्वजनिक घोषणा नहीं की जाएगी।

Related Articles