बड़ाऊ में विधायक ईजी.धर्मपाल गुर्जर का किया नागरिक अभिनन्दन, विधायक ने खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये देनी की घोषणा की
विधायक ने तीन करोड़ की जीएसएस सहित करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बोले - हर गांव में होगा समान विकास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के बड़ाऊ गांव में बुधवार को पंचायत भवन के सामने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने विधायक का 51 किलो की फूलमाला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षनी कुलहरि ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, जसरापुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला, नरेश बड़ाऊ, संजयदेव गुर्जर, हरिराम गुर्जर, सुभाष तातीजा, नरेंद्र सिंह शेखावत, विजय सिंह शेखावत, राजेश जांगिड़, झाडूराम गुर्जर, महेंद्र काजला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समारोह के दौरान विधायक गुर्जर ने ग्राम पंचायत बड़ाऊ में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रामनगर गोशाला से देवनारायण मंदिर तक दो किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बड़ाऊ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा 28 लाख की लागत से बने दो नए कमरों का उद्घाटन तथा तीन करोड़ रुपए की लागत से तैयार 33/11 केवी जीएसएस विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया।
विधायक गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि “हर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को समान प्राथमिकता दी जा रही है। क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब युवा शिक्षित होंगे और गांवों की सड़कें मजबूत होंगी। इन दोनों क्षेत्रों में विशेष निवेश किया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिससे क्षेत्र के गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच फतेहसिंह बड़ाऊ ने विधायक को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें बड़ाऊ को नगरपालिका या उपतहसील का दर्जा देने, क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण, चूली की ढाणी में सब सेंटर खोलने, बिजली कार्यालय को बबाई से हटाकर बड़ाऊ में स्थापित करने, थ्री फेस ट्यूबवेल की व्यवस्था, खेल मैदान में ओपन जिम, सीएचसी को सिटी लाइन से जोड़ने, पुलिस चौकी पुनः शुरू करने, जयपुर रोड दुरुस्ती, सीएचसी भवन में बेड बढ़ाने जैसी मांगें शामिल थीं।
विधायक गुर्जर ने बताया कि बड़ाऊ ग्राम पंचायत में अब तक सवा दस करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। शेष कार्य भी शीघ्र शुरू होंगे। उन्होंने खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपए अपने विधायक कोटे से देने, थ्री फेस ट्यूबवेल और 1700 मीटर पाइपलाइन के लिए 17 लाख रुपए तथा दो करोड़ रुपए की लागत से अटल पथ निर्माण स्वीकृत होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन नरेश बड़ाऊ ने किया। इस अवसर पर प्रभु राजोता, रोहितास, वीर सिंह, प्रमोद शर्मा, रघुवीर सिंह शेखावत, सुमित शेखावत, किशोरीलाल, रूपेंद्र सिंह नंगली, इस्लाम, शीशराम, सज्जन शर्मा, दयाराम रोजड़ा, कुंदन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश स्वामी, हवासिंह, महेश अग्रवाल, रघुवीर सिंह, नबील खान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।