रामकृष्ण मिशन खेतड़ी का नेत्र जांच अभियान: जसरापुर में राजकीय एव निजी विद्यालयों के 81 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये
रामकृष्ण मिशन खेतड़ी का नेत्र जांच अभियान: जसरापुर में राजकीय एव निजी विद्यालयों के 81 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : बच्चों की आंखों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर रामकृष्ण मिशन, खेतड़ी द्वारा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत 10,000 छात्र-छात्राओं के लिए 21 अगस्त 2025 से ‘नेत्र जांच शिविर’ अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों की आंखों की जांच की और आवश्यकता अनुसार उन्हें चश्मे उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की।इसी श्रृंखला में बुधवार को जसरापुर ग्राम पंचायत में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाहिद भीम सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सहित तीन निजी स्कूलों के कुल 81 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाराज सुभगानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।महाराज सुभगानंद ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की आंखें उनके भविष्य की दृष्टि हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल और टीवी स्क्रीन के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों की दृष्टि पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में अधिक समय बिताने और आंखों की नियमित जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन का उद्देश्य केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है।
महाराज ने यह भी बताया कि इस नेत्र जांच अभियान के माध्यम से खेतड़ी क्षेत्र के 10,000 से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच की जाएगी और जिन्हें आवश्यकता होगी, उन्हें नि:शुल्क चश्मे एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे।इस अवसर पर कृष्ण कुमार, महेश, वीरेन, विक्रम सहित विद्यालयों का समस्त स्टाफ, अभिभावक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने भी इस पहल के लिए रामकृष्ण मिशन का आभार व्यक्त किया।