खेतड़ीनगर में जिला स्तरीय क्वान की-डो प्रतियोगिता का हुआ समापन:सेंट्रल एकेडमी ने जीते 14 स्वर्ण पदक, विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित
खेतड़ीनगर में जिला स्तरीय क्वान की-डो प्रतियोगिता का हुआ समापन:सेंट्रल एकेडमी ने जीते 14 स्वर्ण पदक, विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के कॉपर क्लब में जिला स्तरीय फर्स्ट क्वान की-डो छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी ने 14 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता और प्रधानाचार्या अमिता वत्स की अध्यक्षता में हुआ। इसमें जिले के दस स्कूलों से कुल 82 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जीडी गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं। उद्घाटन मैच छात्रा वर्ग में यशमिता और अनुष्का के बीच खेला गया, जिसमें अनुष्का विजयी रहीं।
प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी, खेतड़ीनगर ने 14 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। आदिशक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी दूसरे और विवेकानंद पब्लिक स्कूल, राजोता तीसरे स्थान पर रही। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस दौरान धर्मा पहलवान, प्रमोद स्वामी, रोहिताश गुर्जर, सतीश कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।