[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में सहायक लेखाधिकारी का किया सम्मान:कलेक्ट्रेट स्टाफ ने नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में सहायक लेखाधिकारी का किया सम्मान:कलेक्ट्रेट स्टाफ ने नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं

झुंझुनूं में सहायक लेखाधिकारी का किया सम्मान:कलेक्ट्रेट स्टाफ ने नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को विकास डारा को सहायक लेखाधिकारी राजपत्रित के पद पर पदोन्नति मिलने पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने विकास डारा का मालार्पण और साफा पहनाकर सम्मान किया।

इस मौके पर वरिष्ठ निजी सहायक कलेक्टर राम सिंह, कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनिया और जिला अध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ सुरेंद्र फौजी अतिथि मौजूद रहे। सभी ने डारा को फूलों की मालाएं पहनाईं और राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बांधकर उनका अभिनंदन किया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने विकास डारा को इस महत्त्वपूर्ण पदोन्नति पर बधाइयां दीं।

डारा ने सभी का आभार जताया

इस पर विकास डारा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बखूबी निर्वहन करेंगे। डारा ने संकल्प लिया कि वह राज्य सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का पालन पूरी निष्ठा से करेंगे।

Related Articles