सड़क निर्माण से पपुरना में पाइप लाइन टूटी:60 घरों की पेयजल सप्लाई बंद, ग्रामीणों ने जलदाय कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सड़क निर्माण से पपुरना में पाइप लाइन टूटी:60 घरों की पेयजल सप्लाई बंद, ग्रामीणों ने जलदाय कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना गांव में सड़क निर्माण के कारण पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीडब्ल्यूडी विभाग के सड़क निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे लगभग 60 घरों में पानी की सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जेईएन को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग पपुरना से डाबला तक सड़क का निर्माण करवा रहा है। इसी कार्य के दौरान पेयजल लाइन टूट गई। ग्रामीणों ने तत्काल पीडब्ल्यूडी और जलदाय विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
दस दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दूर-दराज के स्थानों से पानी लाना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य के चलते गांव तक पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया और तत्काल पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की अपील की।
विरोध प्रदर्शन में रतिराम, विनोद कुमार, ताराचंद, धर्मपाल, आशिष, कैलाश चंद, सचिन जांगिड़, रविकुमार, एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, दलीप कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार, आकाश कुमार, नितेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।