[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुधवा गौशाला के पास क्रैसर संचालन पर भड़के ग्रामीण, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेताया-‘नहीं रुका तो होगा जनआंदोलन’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुधवा गौशाला के पास क्रैसर संचालन पर भड़के ग्रामीण, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेताया-‘नहीं रुका तो होगा जनआंदोलन’

दुधवा गौशाला के पास क्रैसर संचालन पर भड़के ग्रामीण, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेताया-‘नहीं रुका तो होगा जनआंदोलन’

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : दुधवा गांव में गौशाला के पास क्रैसर संचालित किए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए क्रैसर को तत्काल बंद करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2023 में दुधवा, गौरीर और शिमला गांवों के सहयोग से ठाडेश्वर गौशाला का निर्माण ककराय रोड पर किया गया था, जो आसपास के गांवों की आस्था का केंद्र है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला से मात्र सौ मीटर की दूरी पर क्रैसर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यदि इसे संचालित कर दिया गया तो गौवंश के अस्तित्व पर संकट मंडरा जाएगा। क्रैसर से उड़ने वाली धूल और प्रदूषण के कारण पशुओं में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, वहीं आसपास की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि अरावली पर्वतमाला में रहने वाले अनेक जीव-जंतुओं के प्राकृतिक आवास पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि क्रैसर के कारण क्षेत्र की सड़कें पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि क्रैसर को बंद नहीं किया गया तो व्यापक जनआंदोलन किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए क्रैसर संचालन पर रोक लगाने की मांग की।

इस दौरान उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, सतपाल मास्टर, उमराव कप्तान, राजेंद्र, मनीष घुमरिया, विक्रम, छोटेलाल, बुधराम, राकेश, रघुनाथ, नितेश, सचिन, सुखदेव, लेखराज, जयसिंह प्रधान,भगवान सिंह,देशराज रोताश, प्रदीप, सूरज, रामनिवास, कृष्ण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles