पोदार कॉलेज में दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन
शिक्षा में नवाचार और तकनीक पर ज़ोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ जीबी पोदार कॉलेज में दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फैकल्टी के मानसिक विकास, शिक्षा में नवाचारों और नवीन शोध तकनीकों को बढ़ावा देना था, ताकि वे वर्तमान प्रतियोगी युग के लिए विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से तैयार कर सकें।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस एफडीपी में, साय किरण मूर्ति मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे। मूर्ति के पास फैकल्टी डेवलपमेंट और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में 15 वर्षों का व्यापक अनुभव है।
एफडीपी के पहले दिन, साय किरण मूर्ति ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से फैकल्टी की क्रिएटिविटी, दूरदर्शिता, आपसी समन्वय और शोध तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा में आई नवीन शोध तकनीक से जुड़े नवाचारों से अवगत कराया।
साय ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्राचीन ज्ञान को वर्तमान तकनीक के साथ समन्वय करके पुनर्स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से परंपरागत शिक्षण तकनीक के साथ-साथ नवीन शिक्षण विधियों और शोध को भी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। संवाद को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और एक प्रश्नोत्तरी सेशन में शिक्षकों के सवालों के जवाब भी दिए गए।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, साय ने कई उदाहरणों की मदद से फैकल्टी की रचनात्मकता को परखा और उन्हें सिखाया कि विद्यार्थियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) को किस प्रकार अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
इस दो दिवसीय एफडीपी में सेठ जीबी पोदार कॉलेज और सेठ जीबी पोदार टीटी कॉलेज के प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष सहित सभी व्याख्याताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
डॉ. विनोद कुमार सैनी, निदेशक आई.पी.एंड पी.आर., ने कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों द्वारा तकनीक एवं शोध को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजन को अत्यंत आवश्यक बताया।
पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने दो दिवसीय एफडीपी के सफल आयोजन के लिए श्री साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में कुशल एवं नवीन कार्य सीखने के लिए अपरिहार्य है।
पोदार ट्रस्ट के माननीय अध्यक्ष राजीव के पोदार, ट्रस्टी डॉ. वेदिका पोदार और अधिशासी निदेशक एम. डी. शानभाग ने भी एफडीपी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नवीन शिक्षण विधियों और नवाचारों को अपनाने में शिक्षकों के लिए ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया।