अलायंस क्लब नवलगढ़ करेगा दीपावली पर सर्वश्रेष्ठ सजावट के लिए सम्मानित
अलायंस क्लब नवलगढ़ करेगा दीपावली पर सर्वश्रेष्ठ सजावट के लिए सम्मानित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : हर वर्ष की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी अलायंस क्लब नवलगढ़ दीपावली के अवसर पर दुकानदारों और संस्थाओं को उनकी सर्वश्रेष्ठ सजावट के लिए सम्मानित करेगा।
अलायंस इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि सम्मान के लिए प्रतिष्ठानों के चयन में उनकी सजावट, सफाई और अतिक्रमण मुक्त होने को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पहल दीपावली त्योहार की रौनक बढ़ाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने और नवलगढ़ को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से की जाती है।
नवलगढ़ शहर को सजावट के निरीक्षण के लिए पाँच क्षेत्रों में बांटा गया है, जिनमें रूप विलास पैलेस से बिरोल रोड, नाहरसिंह पार्क से नानसा गेट, नानसा गेट से रेलवे स्टेशन, घूम चक्कर से झुंझुनू रोड और घूम चक्कर से सीकर रोड (सुबोध स्कूल तक) शामिल हैं।
इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ मंदिर, सर्वश्रेष्ठ होटल और सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं (कॉलेज, अस्पताल आदि) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. जांगिड़ ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और दीपावली के बाद एक बड़े आयोजन में चयनित दुकानदारों और संस्थाओं को आकर्षक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। क्लब ऐसे प्रतिष्ठानों को भी सम्मानित करेगा जो दीपावली से पहले अपने परिसर को गोल्डन कलर (पीला रंग) से रंगवाएंगे।