खेतड़ी के गणेशपुरा में मीटर रीडिंग लेने गए फीडर इंचार्ज से मारपीट, जान से मारने की धमकी
72 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिजली कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : अजमेर विद्युत वितरण निगम के खेतड़ी टाउन कार्यालय के अधीनस्थ 33/11 केवी शिमला जीएसएस से संचालित रवां फीडर इंचार्ज बलबीर यादव पर रविवार को गणेशपुरा में ड्यूटी के दौरान हमला कर मारपीट की गई। बलबीर यादव ने खेतड़ी थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह गणेशपुरा में मीटर रीडिंग ले रहा था, तभी ग्राम निवासी पिता-पुत्र राजवीर यादव और विकास कुमार अचानक आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बलबीर के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट के दौरान उनकी बाईं आंख और रीढ़ की हड्डी पर चोट आई, वहीं बिल जारी करने वाला मीटर प्रिंटर और मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया गया। गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।
घटना की सूचना पर खेतड़ी क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों बिजलीकर्मी बलबीर यादव के समर्थन में खेतड़ी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट एवं जानलेवा हमले के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे कार्य बहिष्कार कर थाने में धरना देंगे।
कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार, सुरेश सैनी, प्रेमपाल यादव, हंसराज, देवेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा, मुकेश जांगिड़, महेश कुमार, सुभाष कुमावत, सुनील, सोमेश, विनोद गुर्जर, विक्रम सिंह, हवा सिंह यादव, महेंद्र गुर्जर, प्रमोद यादव, मनोज कुमार सहित कई कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। कर्मचारियों ने उपखंड प्रशासन से मांग की कि बिजलीकर्मियों पर बढ़ती हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
पुलिस थाना खेतड़ी के अनुसार, दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा पीड़ित कर्मचारी का मेडिकल भी करवाया गया है।


