[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

23 दिनों से जारी धरना खत्म:एडीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया, दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी पर सहमति बनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

23 दिनों से जारी धरना खत्म:एडीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया, दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी पर सहमति बनी

23 दिनों से जारी धरना खत्म:एडीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया, दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी पर सहमति बनी

सीकर : सीकर और झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना (सरस डेयरी) के बाहर चल रहा धरना मंगलवार रात करीब 10 बजे खत्म हो गया। 23 दिनों से जारी यह धरना विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद खत्म हुआ। एडीएम रतन कुमार ने अनशन पर बैठे सचिव हरदेवसिंह रोलाणियां को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

इन मांगों पर बनी सहमति

वार्ता में दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी की मांग पर सहमति बनी है। डेयरी अब पशुपालकों से दूध 830 रुपए प्रति किलोग्राम फैट के बजाय 900 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से खरीदेगी। राज्य सरकार की ओर से देय प्रति लीटर पांच रुपए की प्रोत्साहन राशि यथावत जारी रहेगी। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी।

इसके अतिरिक्त डेयरी की संस्थापन शाखा प्रभारी एवं पूर्व एमडी मधु मालती शर्मा को पलसाना सरस डेयरी संयंत्र से हटाकर झुंझुनूं स्थानांतरित कर दिया गया है। धरने की 11 सूत्री मांगों में से अधिकांश पुलिस और विभागीय जांच से संबंधित थीं, जिन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। श्रमिक ठेकेदार के मामले में न्यायालय के स्टे को हटवाने के लिए शीघ्र प्रयास कर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद नए सिरे से श्रमिक ठेके का टेंडर करवाया जाएगा।

इससे पहले, एडीएम रतन कुमार, सीओ जिला परिषद राजपाल यादव, नायब तहसीलदार रामनिवास बोचलिया, आरसीडीएफ जयपुर से जीएम केसी मीणा, जीएम संतोष शर्मा और थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया डेयरी पहुंचे।

शाम चार बजे धरनार्थियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया। अलग-अलग दौर की वार्ता के बाद देर रात 10 बजे दोनों पक्षों के बीच मांगों पर सहमति बनी।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, महावीरसिंह, अजय मारवाल, मूलचंद, डायरेक्टर मामराज गुर्जर, मुकेश गढ़वाल, महेंद्र लिढाण, गोपाल बाजिया, ओमप्रकाश धायल, भंवरलाल सुंडा, शीशराम बाजिया, बाबूलाल, प्रकाश रूंडला सहित कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles