शिवाजी व माधव शाखा में विजयादशमी उत्सव संपन्न
शिवाजी व माधव शाखा में विजयादशमी उत्सव संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नगर की शिवाजी बस्ती (डेरावाली ढाणी) और माधव बस्ती (खटीकान बगीची) में रविवार को विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। दोनों कार्यक्रमों में प्रांत सेवा प्रमुख सूर्यप्रकाश ने बतौर मुख्य वक्ता उद्बोधन दिया और संघ की शताब्दी वर्ष गतिविधियों की जानकारी दी। शिवाजी शाखा में खंड कार्यवाह विनोद जाखड़ व माधव शाखा में अध्यापक पिरामल दायमा मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान शस्त्र पूजन, दंड योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने बताया कि नवलगढ़ की कुल 10 बस्तियों में 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विजयादशमी उत्सव आयोजित होंगे।