दुर्गा पूजा महोत्सव में मातृशक्ति का उमड़ा उत्साह, शस्त्र पूजन व प्रबोधन कार्यक्रम से गूंजा पंडाल
दुर्गा पूजा महोत्सव में मातृशक्ति का उमड़ा उत्साह, शस्त्र पूजन व प्रबोधन कार्यक्रम से गूंजा पंडाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी आयाम के संयुक्त तत्वावधान में रावता की ढाणी, गणेशपुरा स्थित पंडाल में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर शस्त्र पूजन किया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया और महिलाओं को आत्मविश्वास व साहस बढ़ाने का संदेश दिया। कंचन शर्मा ने कुटुंब प्रबोधन तो अंकिता रोहिला ने नशा मुक्ति पर प्रबोधन दिया।
इस अवसर पर मुन्नी जांगिड़, राधा रोहिल्ला, ममता चोबदार, सुनीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। रामप्रसाद जांगिड़, कैलाश चोबदार, गोपाल टेलर, पवन शर्मा, राम मोहन सेकसरिया सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका संजु शेखावत, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका मोनिका जांगिड़ और मातृशक्ति खंड संयोजिका अनिता कुमावत ने कार्यक्रम की अगुवाई की।