नवलगढ़ में रामलीला का भव्य मंचन
सीता हरण और बाली वध की लीला ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 59वीं रामलीला का आयोजन सूर्य मंडल रामलीला मैदान में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। रामलीला का शुभारंभ उपाध्यक्ष शिवकुमार बांका द्वारा गणेश पूजन से हुआ। समिति प्रवक्ता मुरली मनोहर चौबदार ने बताया कि रविवार को रामलीला में सीता हरण की लीला का मंचन हुआ, वहीं सोमवार को राम और सुग्रीव की मित्रता तथा बाली वध की लीला मंचित होगी।
राम का अभिनय राकेश थालिया, लक्ष्मण का नीरज बसोतिया, भरत का शिवम्, शत्रुघ्न का निहाल, दशरथ का द्वारका प्रसाद सोनी, सीता का निखिल, रावण का द्वारका प्रसाद सोनी, हनुमान का मनीष चेजारा, सुग्रीव का राजेश सैनी और बाली का संदीप शहल सहित अन्य कलाकारों ने किया।
रामलीला मंच की सजावट एवं संगीत व्यवस्था में गोविंद पाटोदिया, हरन्द शर्मा, अशोक शर्मा, ललित जांगिड़, बंटी रुथला, तरुण तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। इस दौरान शिवरतन मुरारका, सूर्य प्रकाश पीपलवा, महेंद्र जैन, महेश गुरु, रामप्रसाद जांगिड़, संजय चिरानिया सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी मौजूद रहे।
प्रत्येक दिन रात 8:30 बजे शुरू होने वाली रामलीला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा ले रहे हैं। समिति ने नवलगढ़वासियों से परिवार सहित रामलीला देखने और परंपरा की इस अमूल्य धरोहर को संजोने का आह्वान किया है।