[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण:मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- अब लोगों की समस्याओं का होगा मौके पर निस्तारण और दिवाली से पहले मिलेगी बुनियादी सुविधाओं की सौगात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण:मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- अब लोगों की समस्याओं का होगा मौके पर निस्तारण और दिवाली से पहले मिलेगी बुनियादी सुविधाओं की सौगात

झुंझुनूं नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण:मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- अब लोगों की समस्याओं का होगा मौके पर निस्तारण और दिवाली से पहले मिलेगी बुनियादी सुविधाओं की सौगात

झुंझुनूं : शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को झुंझुनूं नगर परिषद पहुंचकर शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद आम जनता से बातचीत की और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही दस्तावेज और चेक सौंपकर बड़ी राहत दी। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान तुरंत और मौके पर ही सुनिश्चित किया जाए।

शिविर में लाभार्थियों को सौंपे गए दस्तावेज और चेक

शिविर में 30 लोगों को भूमि के पट्टे दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 4 लाभार्थियों को चेक दिए गए, जिनमें से दो को 1.50-1.50 लाख रुपए और दो को 50-50 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए।

UDH मंत्री झाबर सिंह खरा ने नगर परिषद में किए पट्टे वितरित
UDH मंत्री झाबर सिंह खरा ने नगर परिषद में किए पट्टे वितरित

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत दो लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपी गईं और 1.50-1.50 लाख रुपए के चेक दिए गए। इसके अलावा 4 अन्य लाभार्थियों को 30-30 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। साथ ही तंबाकू उत्पादन बिक्री के तीन लाइसेंस, तीन ट्रेड लाइसेंस और तीन फायर एनओसी भी लाभार्थियों को सौंपी गईं।

महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम

शिविर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई गई। सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं को फलों से भरी टोकरी दी गई। इसके बाद अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ, जिसमें छोटे बच्चों को दही खिलाकर उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की गई। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दो जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई।

UDH मंत्री झाबर सिंह खरा ने नगर परिषद में शहरी सेवा कैंप में ट्राई साइकिल की वितरित
UDH मंत्री झाबर सिंह खरा ने नगर परिषद में शहरी सेवा कैंप में ट्राई साइकिल की वितरित

“कमजोर वर्गों को सीधे मिलेगा लाभ”

मीडिया से बातचीत में मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार और शहरी विकास विभाग ने तय किया है कि नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा, “शहरी सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि कमजोर वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। यहां मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है और यदि किसी कारणवश कार्य मौके पर संभव नहीं होता, तो 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक लगने वाले शिविरों में उसे पूरा किया जाएगा।”

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा हुआ गोद भराई की रसम
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा हुआ गोद भराई की रसम

दिवाली से पहले पूरी होंगी सफाई और सड़क मरम्मत

मंत्री ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि के कारण राज्यभर के नगर निकाय क्षेत्रों में संपत्ति और आधारभूत ढांचे को नुकसान हुआ है। पहले राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए मरम्मत और बहाली कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे।

उन्होंने बताया कि “हाल ही में हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस राशि को बढ़ाकर 1600 करोड़ कर दिया गया है। उम्मीद है कि दिवाली से पहले नगर निकायों में सफाई, रोशनी, नाली और सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।”

शिविर से मिली बड़ी राहत

शिविर में पहुंचे लाभार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर की। झुंझुनूं निवासी मुबारिक अली ने कहा, “मैंने फायर एनओसी के लिए आवेदन किया था। आज शहरी सेवा शिविर में मंत्री जी से सीधे मेरा एनओसी मिल गया। इसके लिए मुझे कहीं भटकना नहीं पड़ा और न ही कोई दिक्कत आई। सिर्फ शिविर में आवेदन करना पड़ा और काम पूरा हो गया।”

जनहित के केंद्र में सरकार की योजनाएं

शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और योजनाओं का लाभ लिया। मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच है कि हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो और जो भी आवेदन आएं, उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles