उदयपुरवाटी के मणकसास में युवक के साथ मारपीट और लूट:शराब के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने पीटा, कैश और मोबाइल छीना
उदयपुरवाटी के मणकसास में युवक के साथ मारपीट और लूट:शराब के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने पीटा, कैश और मोबाइल छीना

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस थाने में शनिवार को शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट और रुपए छीनने का मामला दर्ज किया गया है। ये घटना मणकसास क्षेत्र में हुई है। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- मणकसास के धोलामेढ़ निवासी शीशराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि 25 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे जब वो अपने घर जा रहे थे तब अक्षय कुमार, रवि कुमार और दो-तीन अन्य लोगों ने उन्हें रोका।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने शीशराम मीणा के साथ मारपीट की। इसके बाद उनकी जेब से 22,700 रुपए और एक मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।