प्रस्तावित डामरीकरण प्लांट का विरोध, जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
प्रस्तावित डामरीकरण प्लांट का विरोध, जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक ऊंटवालिया गांव में लगने वाला प्यारेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी डामरीकरण प्लांट को लेकर अब ग्रामीणों ने विरोध कर दिया है जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत थैलासर एवं शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच के नेतृत्व में गांव ऊंटवालिया के सभी ग्रामीण एकजुट होकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।
शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच के संगठन संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि चूरू के नजदीक गांव ऊंटवालिया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा डामर प्लांट लगाना प्रस्तावित है इस प्लांट के कारण पर्यावरण प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण एवं कैंसर चर्म रोग जैसे आदि घातक बीमारियां आसपास में क्षेत्र में फैलने का खतरा होगा।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कप्तान भँवर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी देश के अनेक कोनों में डामर प्लांट लगे जिसका खामियाजा वहां के लोग आज भुगत रहे हैं चाहे वह मध्य प्रदेश का सतना जिला हो या राजस्थान का उदयपुर डूंगरपुर डूंगरगढ़ हो वहां आज भयंकर जानलेवा बीमारियां पैदा हो रही है हम इस डामर प्लांट का विरोध करते हैं ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक प्रस्तावित जगह की आपत्ती प्रमाण पत्र भी पंचायत द्वारा नहीं दिया गया है तथा हम ग्रामीणों के साथ हैं और डामर प्लांट नहीं लगने देंगे ज्ञापन देने वालों में शामिल पवन कुमार ने बताया कि इस डामर प्लांट के नजदीक गांव की ढाणीया है, जहां रह रहे लोगों में और आसपास के लोगों में इस प्लांट के लगने के बाद भयंकर जानलेवा बीमारियों के साथ-साथ मानसिक तनाव भी चलेगा तथा उपजाऊ भूमि भी अनुपजाऊ हो जाएगी हम सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री विधायक और जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस प्लांट को किसी भी सूरत में नहीं लगने दिया जाए यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तो बड़े स्तर पर आंदोलन खड़ा कर विरोध किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में राजेश चौधरी सरपंच वीरेंद्र सिंह श्रवन माहिच भूतपूर्व सरपंच कैप्टन भँवर सिंह अर्जुन सिंह बने सिंह रामकुमार पवन कुमार, संपत सिंह ज्ञान प्रकाश विनोद, उत्तम सिंह, भवानी शंकर समस्त ऊंटवालिया ग्राम एवं संगठन के लोग मौजूद रहे।