बुहाना में संदिग्ध बैंक खाता प्रकरण में युवक गिरफ्तार:पुलिस को ठगों की मिली सूची, आरोपी ने किराए पर दिया था बैंक खाता
बुहाना में संदिग्ध बैंक खाता प्रकरण में युवक गिरफ्तार:पुलिस को ठगों की मिली सूची, आरोपी ने किराए पर दिया था बैंक खाता

बुहाना : बुहाना पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक संदिग्ध बैंक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय रहीश कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी कलाखरी के रूप में हुई है। यह कार्रवाई थानाधिकारी बुहाना उमराव जाट के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।
पुलिस के अनुसार रहीश कुमार ने अपना बैंक खाता किराए पर दिया था, जिसका उपयोग साइबर अपराधी ठगी जैसी गतिविधियों में कर रहे थे। भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों के आधार पर पुलिस को ऐसे संदेहास्पद बैंक खातों की सूची प्राप्त हुई थी।
जांच के दौरान रहीश कुमार का नाम सामने आया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और आगे पृथक से विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस महानिदेशक, साइबर अपराध जयपुर और महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर के आदेशानुसार जिलेभर में साइबर अपराधों से जुड़े संदिग्ध बैंक खातों की जांच के लिए एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे खाताधारकों पर कड़ी निगरानी रखना है, जिनके खाते साइबर ठगी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए जा रहे हैं।