मंड्रेला में 29 सितंबर को मैराथन:15 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं भाग लेंगी
मंड्रेला में 29 सितंबर को मैराथन:15 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं भाग लेंगी

मंड्रेला : मंड्रेला नगरपालिका द्वारा 29 सितंबर को कस्बे में पांच किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। खेल और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की जा रही है। इसी संबंध में नगरपालिका सभागार में पार्षदगणों, ग्रामीण प्रतिनिधियों और विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मैराथन का पोस्टर भी जारी किया गया।
इस मैराथन में 15 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिला प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुक धावक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
मैराथन राजगढ़ रोड स्थित बिजारणियां ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से शुरू होकर झुंझुनूं बाईपास पर समाप्त होगी। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों, कस्बेवासी और ग्रामीणजन भाग ले सकते हैं। यह आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ ही युवाओं को नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवन का संदेश भी देगा।
नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका मंड्रेला सामाजिक, शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में जोश जगाने और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करना है, ताकि मंड्रेला नशा मुक्त और खेलों में अग्रणी बन सके।
ईओ सन्नी भांबू ने कहा कि मैराथन में ग्रामीणों और छात्रों की उत्साहजनक भागीदारी की उम्मीद है। उनके अनुसार, यह आयोजन मंड्रेला का नाम जिले और प्रदेश स्तर पर रोशन करेगा। प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह कस्बे में आयोजित होने वाली पहली मैराथन है, जिसे लेकर कस्बे में काफी उत्साह का माहौल है। आयोजकों को उम्मीद है कि इसमें सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेंगे, जिससे मंड्रेला खेलकूद गतिविधियों में एक नई मिसाल कायम करेगा।