[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में जनवादी नौजवान सभा की बैठक:15 सदस्यीय संयोजक मंडल बना, 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में जनवादी नौजवान सभा की बैठक:15 सदस्यीय संयोजक मंडल बना, 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

खेतड़ी में जनवादी नौजवान सभा की बैठक:15 सदस्यीय संयोजक मंडल बना, 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

खेतड़ी : खेतड़ी में शुक्रवार को जनवादी नौजवान सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुनील नायक ने की। इसमें तहसील संगठन निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया। जिला सचिव और पर्यवेक्षक गोपाल सैनी ने सभा के संविधान और कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने भगत सिंह के विचारों से लेकर वर्तमान में युवाओं के अधिकार, रोजगार और सरकारी नौकरियों के निजीकरण पर चर्चा की।

जिला कमेटी सदस्य एडवोकेट निरंजन लाल सैनी के प्रस्ताव पर 15 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। करण सैनी को संयोजक और अभिषेक को सह-संयोजक बनाया गया। हेमंत कुमार, राहुल नायक, अरबाज खान, दीपक नायक, अनुराग नायक, जतिन सैनी, पीयूष, राहुल सैनी, तिलक शेखावत, आलोक राजपूत, नवीन सैनी और रवि नायक को सदस्य नियुक्त किया गया।

पर्यवेक्षक गोपाल सैनी ने नई कार्यकारिणी को खेतड़ी तहसील का सम्मेलन जल्द आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया। संयोजक करण सैनी ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने पर डीवाईएफआई के बैनर तले संघर्ष किया जाएगा।

Related Articles