चिड़ावा में बच्ची को अगवा करने की कोशिश:भाई-बहनों के साथ ट्यूशन जा रही थी, शोर मचाने पर भागी महिला
चिड़ावा में बच्ची को अगवा करने की कोशिश:भाई-बहनों के साथ ट्यूशन जा रही थी, शोर मचाने पर भागी महिला

चिड़ावा : चिड़ावा के कोर्ट रोड स्थित अम्बे टावर के पास गुरुवार को 4 साल की बच्ची को किडनैप करने का प्रयास किया गया। बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ ट्यूशन जा रही थी, तभी एक महिला ने उसे अगवा करने की कोशिश की। हालांकि, बच्चों के शोर मचाने पर महिला भाग निकली।
घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से महिला की तत्काल गिरफ्तारी और पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस भी सक्रिय है और देर रात तक इलाके के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी रही, ताकि आरोपी महिला की पहचान कर उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।