शिव मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
शिव मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे के अंटा मिश्रा वाली स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को स्व प्रहलाद सैनी व स्व मोटी देवी सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व प्रहलाद सैनी व मोटी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ में रक्तदान किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। वही युवाओं से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सुनील सैनी, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष मखन लाल सैनी, समाजसेवी सुंदर लाल सैनी,कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रधान ताराचन्द सैनी, पूर्व पार्षद जय प्रकाश सैनी, गणेश पंच, श्रीराम सैनी, धर्मेंद्र सैनी, जितेंद्र सैनी, मनोज सैनी, मनोहरलाल सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।