[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीडीके हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही, DYFI-SFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीडीके हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही, DYFI-SFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बीडीके हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही, DYFI-SFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

झुंझुनूं : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बीडीके में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप सामने आया है। मंगलवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं ने पीएमओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया।

किसान नेता महिपाल पूनिया ने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट बेहद खतरनाक होता है, जिससे एचआईवी-एड्स और अन्य संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं, लेकिन बीडीके अस्पताल में इसे खुले में फेंका जा रहा है। सोमवार को विरोध के बाद रात में मेडिकल वेस्ट से भरे बैग आनन-फानन में उठाए गए, लेकिन बड़ा हिस्सा अस्पताल परिसर के बाहर ही बिखरा रह गया।

महिपाल ने डॉक्टरों पर भी आरोप लगाए कि वे मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों और लैबोरेट्री में कमीशन के लिए भेज रहे हैं। वहीं छात्र नेता पंकज गुर्जर ने कहा कि यह केवल बीडीके ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की सेहत और सुरक्षा से जुड़ा मामला है। योगेश कटारिया ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

करीब एक घंटे तक चले धरने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंत में उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि तुरंत समाधान नहीं किया गया तो बीडीके अस्पताल का घेराव कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Related Articles