[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामलीला मैदान में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, गोठड़ा ग्राम पंचायत ने छह लाख रुपए की लागत से कराया निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामलीला मैदान में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, गोठड़ा ग्राम पंचायत ने छह लाख रुपए की लागत से कराया निर्माण

रामलीला मैदान में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, गोठड़ा ग्राम पंचायत ने छह लाख रुपए की लागत से कराया निर्माण

खेतड़ी नगर : केसीसी के रामलीला मैदान में सोमवार देर शाम इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। इंटर लॉकिंग सड़क गोठड़ा ग्राम पंचायत के सौजन्य से बनाई गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता, मनीष गवई, समाजसेवी हरिराम गुर्जर, सवाई सिंह सिराधना, अभिषेक पारीक व राजेश डाढेल मौजूद थे। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी और पंचायत की पहल सराहनीय है। समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने बताया कि रामलीला मैदान के मुख्य गेट से मंच तक करीब 200 मीटर दूरी में इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई है, जिस पर करीब छह लाख रुपए की लागत आई है। रामलीला समिति अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना ने बताया कि पहले रामलीला मैदान का रास्ता काफी टूटा हुआ था, जिससे रामलीला देखने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। अब इंटरलॉकिंग सड़क बनने से आमजन को सुविधा मिलेगी और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्याम सिंह चौहान, मुन्नालाल जेदिया, सजल तिवाड़ी, सुनील कटेवा, राजेश दोचानिया, राधा कृष्ण जांगिड़, संजू डाढेल, प्रियंका पारीक आदि मौजूद थे।

Related Articles