शकील खान व अदरिश नेता के नेतृत्व में हाजी निसार पीर अहमद व पंजाब गए सदस्यों का सम्मान किया
शकील खान व अदरिश नेता के नेतृत्व में हाजी निसार पीर अहमद व पंजाब गए सदस्यों का सम्मान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे कदम बढ़ाने में मुहीम की शुरुआत हाजी पिर निसार अहमद ने की थी। पीर साहब के नेतृत्व में ईदगाह में मीटिंग हुई जिसमें मुस्लिम औकाफ कमेटी व मुस्लिम समुदाय बिसाऊ के सभी लोगों के सहयोग से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 678000 रुपए एकत्रित किए गए जिनको पीड़ितों तक पहुंचने के लिए रविवार को हाजी पिर निसार अहमद के नेतृत्व में एक ग्रुप पंजाब के लिए रवाना हुआ। जमा राशि शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी को सोंपी गई व वीडियो बनाया गया। पीर साहब के साथ ग्रुप में सात आठ लोग शामिल थे जिनका आज शाम शकील खान व अदरिश नेता के नेतृत्व में हाजी पीर निसार अहमद तथा ग्रुप में शामिल हुसैन खां,सदाम ठेकेदार इस्माइल तंवर, एडवोकेट मुबारिक चौपदार, इमरान ई मित्र का माला पहनाकर व शोल उढाकर सम्मान किया गया। इस दौरान जावेद खांन,आरिफ खांन,शरिफ खांन,सुर्यकांत सैनी व वार्ड नंबर 2 व 3 के युवा साथी उपस्थित थे। हाजी पिछले निसार अहमद ने बताया की शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने बिसाऊ कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया है तथा अमन चैन की दुआ की है तथा हमने उनको बिसाऊ आने के लिए इनवाईट किया है