कॉलेज जा रही युवती पर प्रेमी ने किया हमला:गले पर चाकू से किए वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर; आरोपी को लिया हिरासत में
कॉलेज जा रही युवती पर प्रेमी ने किया हमला:गले पर चाकू से किए वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर; आरोपी को लिया हिरासत में

चूरू : चूरू में एक युवती पर प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। गले पर वार करने काफी खून बह गया। युवती को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना तारानगर की शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया- पूजा जाट (22) अपने कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी। इसी दौरान करीब 10 बजे पंचायत समिति के पास गांव भलाऊ निवासी विकास ने उस पर चाकू से हमला किया। युवती की गर्दन और अन्य हिस्सों पर चाकू के वार काफी खून बह गया।
युवती को लहूलुहान देखकर आसपास के लोगों ने युवती को तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बहने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर जयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पूजा और उसके बीच पिछले 5-6 साल से प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था। इसी कारण विकास ने यह कदम उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम और भींवाराम ने पीड़िता के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।