[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा निवासी डॉ. मोनिका सैनी का ESTIC-2025 में चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा निवासी डॉ. मोनिका सैनी का ESTIC-2025 में चयन

चिड़ावा निवासी डॉ. मोनिका सैनी का ESTIC-2025 में चयन

चिड़ावा : सिंघानिया विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मोनिका सैनी, जिन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रोफ़ाइल और अनुसंधान कार्यों में निरंतर योगदान दिया है, का चयन प्रतिष्ठित उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC-2025) के लिए किया गया है।

यह आयोजन 3 से 5 नवम्बर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। ESTIC-2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस वैश्विक मंच पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक नेता और नीति-निर्माता भी भाग लेंगे, जहाँ विज्ञान, नवाचार और भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श होगा।

डॉ. मोनिका सैनी को युवा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नेता (45 वर्ष से कम आयु) की श्रेणी में शामिल किया गया है, जो उनके नेतृत्व और क्षमता का प्रमाण है। उनकी इस उपलब्धि को उनके सहयोगियों एवं परिवार वालों ने सराहा और उन्हें हार्दिक बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल डॉ. मोनिका सैनी के व्यक्तिगत परिश्रम और समर्पण की पहचान है, बल्कि आने वाले समय में युवा शोधकर्ताओं और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Related Articles