[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के 4 स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को मंजूरी:1.12 करोड़ की लागत से मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के 4 स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को मंजूरी:1.12 करोड़ की लागत से मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

चिड़ावा के 4 स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को मंजूरी:1.12 करोड़ की लागत से मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

चिड़ावा : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के सात राजकीय विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाओं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) के निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इस पहल से क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को आधुनिक प्रयोगात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी।

जारी स्वीकृति के अनुसार, चिड़ावा क्षेत्र के चार विद्यालयों में कुल 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए की लागत से प्रयोगशालाएं बनेंगी। इनमें अडूकिया राउमावि चिड़ावा और मगारावि ओजटू में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की प्रयोगशालाएं प्रत्येक 67 लाख 50 हजार रुपए की लागत से शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, शहीद मनीराम राउमावि लांबा में 22 लाख 50 हजार रुपए की लागत से केमिस्ट्री लैब और राउमावि जखोड़ा में 22 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बायोलॉजी लैब का निर्माण किया जाएगा।

इन नई प्रयोगशालाओं से विद्यालयों का शैक्षणिक वातावरण मजबूत होगा। विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को अब सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा का भी बेहतर अवसर मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की तैयारी में विशेष सहायता मिलेगी।

भाजपा नेता राजेश दहिया ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा को सशक्त करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles