[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजाक की मीटिंग संपन्न महिपाल सिंह वर्मा बने अध्यक्ष । कोषाध्यक्ष रामनिवास कल्याण और महासचिव विश्वेश्वर लाल बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजाक की मीटिंग संपन्न महिपाल सिंह वर्मा बने अध्यक्ष । कोषाध्यक्ष रामनिवास कल्याण और महासचिव विश्वेश्वर लाल बने

अजाक की मीटिंग संपन्न महिपाल सिंह वर्मा बने अध्यक्ष । कोषाध्यक्ष रामनिवास कल्याण और महासचिव विश्वेश्वर लाल बने

झुंझुनूं : अंबेडकर भवन झुंझुनूं में अजाक जिला स्तरीय झुंझुनूं इकाई की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सानेल ने की मीटिंग में जिला अध्यक्ष डॉ संपत बारूपाल ने अजाक की अब तक की गतिवि गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया मीटिंग में उम्मेद सिंह गरवा कोषाध्यक्ष गणपत राम रैगर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । 21 तारीख को वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए झुंझुनूं से जाने वाले प्रतिभागियों के बारे में भी विचार विमर्श हुआ और झुंझुनूं की ब्लॉक अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। मीटिंग में महावीर सानेल, रामदेव, बालाराम, ओमप्रकाश काला, मदनलाल गुडेसर, विश्वेश्वर लाल, महावीर प्रसाद, महिपाल वर्मा, बनवारी लाल आबूसरिया, शंकर लाल निर्मल, महेंद्र सिंह कांटीवाल, रामनिवास कल्याण, रामदेव प्रसाद आदि शामिल हुए।

Related Articles