खेतड़ी में मौसमी बीमारियों का बढ़ा खतरा:गंदगी से अटे पड़े डस्टबिन, ग्रामीण कर रहे नियमित सफाई की मांग
खेतड़ी में मौसमी बीमारियों का बढ़ा खतरा:गंदगी से अटे पड़े डस्टबिन, ग्रामीण कर रहे नियमित सफाई की मांग

खेतड़ी : झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे में पालिका की ओर से नियमित सफाई नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह डस्टबिन गंदगी से अटे पड़े है साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के सामने नगरपालिका में डस्टबिन तो रखवा दिया, लेकिन उसमें डाले गए कचरे को नियमित रूप से उठाया नहीं जा रहा है। गंदगी के साथ ही निराश्रित पशुओं का जमावड़ा भी लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित सफाई करवाने को लेकर नगरपालिका के कर्मचारियों को अवगत भी करवाया गया है, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।