नवलगढ़ में खुले नाले बने खतरा, दो गोवंश गिरे; गौरक्षा दल ने किया रेस्क्यू
नवलगढ़ में खुले नाले बने खतरा, दो गोवंश गिरे; गौरक्षा दल ने किया रेस्क्यू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में खुले नाले बेसहारा पशुओं के लिए काल साबित हो रहे हैं। बुधवार को एक साथ दो गोवंश नाले में गिर गए। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लंबे समय तक नाले में फंसे रहने के कारण गायों के पैरों में कीड़े पड़ गए, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई। गौरक्षा दल ने नगरपालिका व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि खुले नालों को ढकने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। दल ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से नालों को बंद करवाया जाए, ताकि गौवंश सहित आमजन सुरक्षित रह सकें।