चिड़ावा के स्कूलों में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता:टूर्नामेंट के दूसरे दिन 13 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
चिड़ावा के स्कूलों में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता:टूर्नामेंट के दूसरे दिन 13 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

चिड़ावा : चिड़ावा के चनाना पब्लिक स्कूल में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को दूसरा दिन था। इस टूर्नामेंट में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में कई टीमों ने खेल में शानदार प्रदर्शन किया। सेठ शिवदत्त राय बड़ागांव की टीम ने बी.आर. स्कूल उदयपुरवाटी को हराया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा ने सेही कला पर जीत हासिल की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराय ने रविंद्र पब्लिक स्कूल झुंझुनूं पर जीत दर्ज की।
धोला खेड़ा की टीम ने टैगोर बाल निकेतन गुढ़ागौड़जी को हराया। सुबोध पब्लिक स्कूल नवलगढ़ को हराकर सरस्वती बाल मंदिर बलवंतपुरा ने मैच जीता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावलोद ने गुड़ा पौंख को और पीपली ने जय पब्लिक स्कूल झुंझुनूं को पराजित किया। अन्य मुकाबलों में सेही कला ने पीपली को, बलवंतपुरा ने नवलगढ़ को, जेके मोदी बालिका स्कूल ने ब्राह्मणों की ढाणी को और चनाना पब्लिक स्कूल ने गुड़ा पोंख को हराया। सेही कला ने कैंब्रिज स्कूल काज़डा पर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में अनीता कादियान, बीरमा, प्रज्ञा, मुनेश, सुमन, उर्मिला, संतोष, सुनिता ओला, सुनीता चौधरी, विनोद ढाका और वनीषा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संस्था के प्रधानाचार्य मनजीत सिंह और निदेशक राजकुमार मूंड के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।