चिड़ावा की पूजा जयपुर में करेगी युवा नीतियों पर चर्चा:राजस्थान युवा बोर्ड और UNFPA की बैठक में बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर होगी शामिल
चिड़ावा की पूजा जयपुर में करेगी युवा नीतियों पर चर्चा:राजस्थान युवा बोर्ड और UNFPA की बैठक में बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर होगी शामिल

चिड़ावा : राजस्थान की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर पूजा शर्मा जयपुर में एक विशेष बैठक में हिस्सा लेंगी। राजस्थान युवा बोर्ड और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा ये बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का मुख्य उद्देश्य ‘विकसित भारत 2047’ और नई युवा नीति को प्रभावी रूप से लागू करना है। प्रदीप कुमार शर्मा की बेटी पूजा एक युवा प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार रखेंगी। वे नीतिगत दिशा-निर्देशों पर होने वाली चर्चा में सक्रिय भागीदारी करेंगी।
बैठक का लक्ष्य युवा शक्ति को मजबूत बनाना है। साथ ही राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करना है। इस बैठक में पूजा की भागीदारी से ये सुनिश्चित होगा कि युवा समुदाय की आकांक्षाएं और सुझाव नई नीतियों में शामिल हो। ये युवाओं के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि वे भी देश के भविष्य को आकार देने में योगदान कर सकते हैं।