[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में किसान महासभा का धरना:स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग, कहा-ओलावृष्टि और शीतलहर से फसल खराब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में किसान महासभा का धरना:स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग, कहा-ओलावृष्टि और शीतलहर से फसल खराब

चिड़ावा में किसान महासभा का धरना:स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग, कहा-ओलावृष्टि और शीतलहर से फसल खराब

चिड़ावा : चिड़ावा में अखिल भारतीय किसान महासभा और किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार रामकुमार पूनिया को ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने चार प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की है। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल बढ़ेंगे। दूसरी मांग फसल नुकसान का मुआवजा देने की है। वर्ष 2022-23 में ओलावृष्टि और शीतलहर से फसलें बर्बाद हुई थीं।

तीसरी मांग यमुना नहर का पानी उपलब्ध कराने की है। इससे सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। चौथी मांग बाजरे की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने की है। किसानों ने कहा कि सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Related Articles