सक्सेस लैंड एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बना अंतरराष्ट्रीय आकर्षण
सक्सेस लैंड एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बना अंतरराष्ट्रीय आकर्षण

जयपुर : सक्सेस लैंड एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जयपुर में कल एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें यूरोप से आए छह विशेष मेहमानों ने भाग लिया। इनमें बेल्जियम के प्रसिद्ध हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञ एम. रेने जेरार्ड, डॉ. मोंसूर, मिस टेरेसा, मिस मिलु और गिल्सूल शामिल रहे।
उन्होंने संस्थान के एविएशन और हॉस्पिटैलिटी के विद्यार्थियों की आत्मविश्वास, संवाद कौशल और ग्रूमिंग देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण बताया। संस्थान की निदेशक डॉ.रेखा कंवर ने कहा कि “12वीं कक्षा के बाद किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी सक्सेस लैंड से जुड़कर एयरलाइंस, एयरपोर्ट सेक्टर तथा होटल इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं।”
संस्थान के संस्थापक राव नरेश सिंह देवपुरा ने बताया कि “यहाँ युवाओं को आवश्यक स्किल्स और पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन दिया जाता है, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं बल्कि विश्व स्तर पर नौकरी के अवसर भी प्राप्त करते हैं।”
सिर्फ छह वर्ष पूर्व स्थापित यह संस्थान, अब तक सैकड़ों छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरलाइंस, एयरपोर्ट्स और होटेल्स में प्लेसमेंट दिला चुका है।