[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुकानों से कपड़े चुराने वाली पांच महिला डिटेन:दुकानदार को बातों में उलझाकर वारदात, सभी बारां जिले की निवासी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दुकानों से कपड़े चुराने वाली पांच महिला डिटेन:दुकानदार को बातों में उलझाकर वारदात, सभी बारां जिले की निवासी

दुकानों से कपड़े चुराने वाली पांच महिला डिटेन:दुकानदार को बातों में उलझाकर वारदात, सभी बारां जिले की निवासी

सीकर : सीकर जिले के दांता कस्बे में दुकानों में कपड़े चोरी करने वाली पांच महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पांचों महिलाएं बारां जिले की रहने वाली है। जिन्होंने आज कस्बे में कई दुकानों में चोरी की। लेकिन एक दुकानदार ने उन्हें बैठा लिया। जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो कई कपड़े मिले। अब दांतारामगढ़ पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

दुकानदार ने चोरी करते समय पकड़ा

दरअसल आज यह पांचों महिलाएं एक साथ कई दुकानों में गई। यहां उन्होंने कई दुकानों में कपड़े चोरी किए। लेकिन एक दुकान में दुकानदार ने इन्हें चोरी करते हुए पकड़ लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई। इस पर दुकानदार ने उन्हें वहीं बैठा लिया और आसपास के दुकानदारों को बुलाया। जब इनके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से कई नए कपड़े मिले। जो इन्होंने आज ही चोरी किए थे।

महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी

इन महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी थे। जिनको इन्होंने अपनी गोद में लिया हुआ था। जब दुकानदारों ने इन महिलाओं को बैठाया तो एक ने बेहोश होने का नाटक भी किया। पुलिस के मुताबिक सभी महिलाएं बावरिया जाति की है। जो राजस्थान के बारां जिले की रहने वाली है।

कपड़े लेने के बहाने आती दुकानों पर

यह दुकान पर कपड़े लेने के बहाने आती है। एक दो महिलाएं दुकानदार को बातों में लगा देती है और अन्य महिलाएं नए कपड़ों को अपने कपड़ों में या फिर थैलों में डाल लेती है।

महिला के कपड़े चुराने का सीसीटीवी फुटेज।
महिला के कपड़े चुराने का सीसीटीवी फुटेज।
स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओं को बैठा लिया।
स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओं को बैठा लिया।
महिलाओं को ले जाते हुए पुलिस।
महिलाओं को ले जाते हुए पुलिस।

महिलाओं के पास तलाशी में कई नए कपड़े मिले।

महिलाओं के पास तलाशी में कई नए कपड़े मिले।

Related Articles