[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पुलिस ने खड़े ट्रकों से बैटरी चुराने वाले तीन कुख्यात अपराधीयो को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पुलिस ने खड़े ट्रकों से बैटरी चुराने वाले तीन कुख्यात अपराधीयो को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

खेतड़ी पुलिस ने खड़े ट्रकों से बैटरी चुराने वाले तीन कुख्यात अपराधीयो को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और पुलिस उप अधीक्षक जुल्फीकार अली के सुपरविजन तथा थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।खेतड़ी थाना क्षेत्र के ढाणी लगरियावाली, ग्राम चिरानी निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रामकुमार मेघवाल ने 9 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दी कि वह ट्राला नंबर आर.जे.18 जी.सी.7707 पर ड्राइवरी करता है। 3 सितंबर की रात उसका ट्राला रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा था। उसी दिन परिवार में दशोटन कार्यक्रम था, जिस कारण वह वहां गया हुआ था। 4 सितंबर की अलसुबह करीब 2 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोर ट्राले से एक्साइड कंपनी की दो बैटरियां चोरी कर ले गए। अगले दिन जब उसने ट्राला काम पर ले जाने की कोशिश की तो बैटरियां गायब मिलीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतड़ी थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पता चला कि बैटरी चोरी में संलिप्त आरोपी पहले से ही उपकारागृह खेतड़ी में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नवप्रकाश पुत्र भूप सिंह अहिर (उम्र 26 वर्ष) निवासी हंसनपुर, थाना सदर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), राहुल पुत्र रामजीलाल गुर्जर (उम्र 21 वर्ष) और भूपेंद्र पुत्र हरध्यान गुर्जर (उम्र 19 वर्ष) दोनों निवासी मारोली, थाना निजामपुर, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।

Related Articles