[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

जसरापुर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के जसरापुर ग्राम पंचायत के पिपली स्टैंड के पास कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती मनाई गई। ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पहलाद छावड़ी ने बताया कि बैसला का जन्म 12 सितंबर 1939 को करौली के मंडिया गांव में एक गुर्जर परिवार में हुआ और उनकी शिक्षा भरतपुर एवं जयपुर में हुई। उनका निधन 31 मार्च 2022 को हुआ।कर्नल बैंसला समाज में शिक्षा, राजनीति और सामाजिक चेतना के अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले युग पुरुष एवं महान योद्धा थे। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी मां और कर्ज मुक्ति समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके योगदान के कारण समाज के युवा नौकरियों में प्रतिस्पर्धी बने। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि झंडू राम गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश ठेकेदार, प्रवीण भोजगढ़िया, लक्ष्मण छावड़ी, विक्रम सेडूका, इंद्रपाल बजाड़, खेमचंद गराटी, किशोर बजाड़, महिपाल छावड़ी, सुमित धानिया, रामावतार छावड़ी, उमराव सिंह दौराता, नेतराम छावड़ी, हेतराम सिराधना, अशोक चनेजा, सुंदर सेडूका, रामजीलाल चनेजा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles