कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर गुर्जर समाज ने दी श्रद्धांजलि
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर गुर्जर समाज ने दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के देवनारायण मंदिर परिसर में शुक्रवार को स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुर्जर समाज के पार्षद प्रतिनिधि प्रेम गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा झुंझुनूं जिला अध्यक्ष राकेश गुर्जर, एडवोकेट कृष्णा गुर्जर, गुमान गुर्जर, राहुल गुर्जर, विक्की गुर्जर, विक्रम गुर्जर, दीपक गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर सहित समाज के कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
इस दौरान राकेश गुर्जर ने कहा कि स्व. कर्नल बैंसला ने समाज में शैक्षिक, राजनीतिक और सामाजिक चेतना जागृत कर अमिट छाप छोड़ी है। उनके द्वारा समाज उत्थान और जनसेवा के लिए किए गए कार्य हमेशा स्मरणीय रहेंगे। गुर्जर समाज की सोई कोम को जगाने वाले कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।