[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:पंचायत समिति में सुबह 10 से शाम 4:30 बजे चलेगी, मौके पर समस्याओं का समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:पंचायत समिति में सुबह 10 से शाम 4:30 बजे चलेगी, मौके पर समस्याओं का समाधान

लक्ष्मणगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:पंचायत समिति में सुबह 10 से शाम 4:30 बजे चलेगी, मौके पर समस्याओं का समाधान

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में 11 सितंबर को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया-लोग इस दौरान अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा या फिर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार ने जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई प्रणाली शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई में भाग लेने की अपील की है। इससे उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान का सीधा लाभ मिल सकेगा।

Related Articles