BDK अस्पताल में निशुल्क बेबी किट वितरण
BDK अस्पताल में निशुल्क बेबी किट वितरण

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के शुभ अवसर पर पर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा स्वर्गीय डूंगरमल मंडेलिया की पुण्य स्मृति में भाई लक्ष्मण सिंह जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से डॉ प्रियंका शेखसरिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के सानिध्य में बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में नवजात शिशुओं को संक्रमित रोगों से बचाने के लिए बिछाने, पहनने, ओढ़ने के कपड़े (7 पीस का सैट)
32 मेडिकेटेड बेबी किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया ने बताया गत 5 वर्षों से कंटिन्यू हर महीने की 9 तारीख को नवजात शिशु के लिए निशुल्क बेबी किट का वितरण लगातार किया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित वीरा डॉक्टर अंजना माथुर, सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़, गोविंद कुमावत, राजेंद्र सिंह भाटी, नर्स सुलोचना ड्यूटी स्टाफ सरिता, सीमा, गार्ड आदि उपस्थित थे।