[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शराब की अवैध ब्रांच पकड़ी:गांजा बेचने के मामले में भी आरोपी गिरफ्तार,306 ग्राम गांजा बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शराब की अवैध ब्रांच पकड़ी:गांजा बेचने के मामले में भी आरोपी गिरफ्तार,306 ग्राम गांजा बरामद

सीकर में शराब की अवैध ब्रांच पकड़ी:गांजा बेचने के मामले में भी आरोपी गिरफ्तार,306 ग्राम गांजा बरामद

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस और जिला विशेष शाखा के द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। टीम ने सीकर के नेहरू पार्क एरिया में अवैध शराब की ब्रांच पकड़ी है। हालांकि संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत भी एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 306 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के मुताबिक सीकर शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ वर्तमान में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विशेष शाखा के जरिए इनपुट जुटाया गया कि नेहरू पार्क एरिया में पार्क के पास ही गांजा बेचा जा रहा है। साथ ही यहां पर एक अवैध शराब की ब्रांच चल रही है।

ऐसे में टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां अवैध शराब की ब्रांच का संचालक तो पहले ही फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने वहां से 112 बीयर बोतल/कैन और 140 पव्वे देसी और अंग्रेजी शराब के बरामद किए। वहीं नजदीक से ही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में अजय सांसी(26) पुत्र राजकुमार निवासी कालबेलिया बस्ती,एक्सीलेंस कॉलेज के पीछे को गिरफ्तार किया है।

इसके पास से पुलिस को 306 ग्राम गांजा मिला। आरोपी गांजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता था। एक पुड़िया की कीमत 100 रुपए से 1 हजार तक होती है। अब आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कहां से गांजा लेकर आता था। इसके साथ ही पुलिस ने अजय के द्वारा नशे बेचकर की गई कमाई से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में जिला विशेष शाखा टीम,कोतवाली पुलिस थाने के कांस्टेबल शंकरलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles