रतनगढ़ रेलवे यार्ड में मिला व्यक्ति का शव:तलाशी में नहीं मिला पहचान पत्र, शिनाख्त के लिए जीआरपी ने शुरू की जांच
रतनगढ़ रेलवे यार्ड में मिला व्यक्ति का शव:तलाशी में नहीं मिला पहचान पत्र, शिनाख्त के लिए जीआरपी ने शुरू की जांच

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ रेलवे यार्ड में मंगलवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने यार्ड में पटरी के पास बेहोश व्यक्ति की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी गई है। तलाशी में उसके पास से कोई पहचान पत्र या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में मृतक एक खानाबदोश व्यक्ति प्रतीत हो रहा है। जीआरपी ने शव को सरकारी जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। शव की शिनाख्त के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।