[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेठ जे पी गोयनका राजकीय स्कूल धर्मशाला बेरी में भामाशाह ने स्टेशनरी की वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सेठ जे पी गोयनका राजकीय स्कूल धर्मशाला बेरी में भामाशाह ने स्टेशनरी की वितरण

सेठ जे पी गोयनका राजकीय स्कूल धर्मशाला बेरी में भामाशाह ने स्टेशनरी की वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

बेरी : सेठ जे पी गोयनका राउमावि, धर्मशाला, बेरी में विधालय के आदरणीय भामाशाह राजेन्द्र गोयनका, नवलगढ़, हाल निवासी मुम्बई द्वारा अपना बड़ा दिल रखते हुए विधालय के सभी विधार्थियों के लिए स्टेशनरी सहित कम्पास (ज्योमेट्री बाक्स) भेजें है। जिनका आज विधालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा संस्था प्रधान सुशीला कुमारी दूत के साथ मिलकर सभी बच्चों को वितरण किया गया। संस्था प्रधान सुशीला कुमारी दूत ने भामाशाह राजेन्द्र गोयनका का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और पूरे विधालय परिवार ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस भामाशाह परिवार द्वारा विधालय विकास में चार चांद लगा रखे हैं। राजेन्द्र गोयनका द्वारा विधालय के सभी विधार्थियों हेतु 3-3 टी-शर्ट प्रत्येक बच्चे के लिए भेज दी गई है। जो अतिशीघ्र ही विधालय तक पहुंच जाती है तो बच्चों को वितरण कर दी जाएगी। इसके लिए भी पूरे विधालय परिवार ने भामाशाह राजेन्द्र गोयनका का आभार जताया।

Related Articles