[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थानों में ही हो आमजन की सुनवाई:अपराध पर लगेगी लगाम, एसपी बृजेश उपाध्याय की अनूठी पहल, खुद कर रहे थानों का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थानों में ही हो आमजन की सुनवाई:अपराध पर लगेगी लगाम, एसपी बृजेश उपाध्याय की अनूठी पहल, खुद कर रहे थानों का निरीक्षण

थानों में ही हो आमजन की सुनवाई:अपराध पर लगेगी लगाम, एसपी बृजेश उपाध्याय की अनूठी पहल, खुद कर रहे थानों का निरीक्षण

खेतड़ी : पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने झुंझुनूं में एक नई पहल शुरू की है। उनका उद्देश्य है कि आम लोगों को अपने छोटे-मोटे कामों के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि उन्हें सीधे थानों में ही न्याय और राहत मिले। इसी सोच के साथ वह लगातार विभिन्न थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं। इस पहल से न केवल पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, बल्कि जिले में अपराध नियंत्रण में भी मदद मिल रही है।

थानों में ही हो आमजन की सुनवाई
थानों में ही हो आमजन की सुनवाई

यह है एसपी की प्राथमिकताए

एसपी बृजेश उपाध्याय ने पुलिसिंग के तरीकों को बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं।

* जनता से सीधा जुड़ाव: एसपी ने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने और उनकी परेशानियों को ध्यान से सुनने की सलाह दी है। उनका कहना है कि पुलिस को जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करनी चाहिए।

* त्वरित न्याय: थानों में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है, क्योंकि अब उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी हो रहा है।

* अपराधियों पर सख्ती: एसपी ने संगठित अपराधों पर रोक लगाने, अपराधियों को पकड़ने और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया है।

अपराध पर लगेगी लगाम, एसपी बृजेश उपाध्याय की अनूठी पहल, खुद कर रहे थानों का निरीक्षण
अपराध पर लगेगी लगाम, एसपी बृजेश उपाध्याय की अनूठी पहल, खुद कर रहे थानों का निरीक्षण

खेतड़ी और बबाई थानों का निरीक्षण

एसपी बृजेश उपाध्याय ने खेतड़ी नगर और बबाई थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के मालखाना, बैरक, हवालात और परिसर की साफ-सफाई की जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने और अपराधियों पर लगाम लगाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles