प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सुनिल मंड्रेलिया का किया सम्मान
समाजहित के कार्यों को आगे बढाएंगे - मंड्रेलिया

चिड़ावा : कस्बे के युवा व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल मंड्रेलिया को हाल ही में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्वी राजस्थान प्रदेश इकाई में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर चिड़ावा में विवेकानंद चौक स्थित रूप लक्ष्मी साड़ी सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां उनका स्वागत माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया। यह कार्यक्रम युवा वैश्य समाज द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मंड्रेलिया को मिठाई खिलाकर इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुनिल मंड्रेलिया ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग और प्रदेश अध्यक्ष गिरिश गर्ग ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। वे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजहित के कार्यों को आगे बढाने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को एक जाजम पर लाने के लिए कार्य होंगे।
इस मौके पर सोनू मंड्रेलिया, विशाल हलवाई, मयंक अग्रवाल, सुरेश डालमिया, आदित्य बाछुका, पीयूष रामभरोसा, सुमित केडिया, नितिन केडिया, रोहित केडिया, विशाल सुल्तानिया, राहुल मोदी, पीयूष बाछूका, आशीष भगेरिया, गौरव बाछुका, यश बाछुका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने सुनील मंड्रेलिया के इस पद पर आने पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इधर, रिटायर्ड सीनियर आरपीएस सुंदरलाल अरड़ावतिया, चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावावाला, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश मालानी, भाजपा के पूर्व नगर मंडल महामंत्री राकेश सर्राफ, अमित सुशील गोयल, अनिल रामभरोसा, मनोज फतेहपुरिया, प्रिंसिपल प्रदीप मोदी, पूर्व पार्षद सुरेश भूकर, मुरारी किठानिया, पूर्व पार्षद डूंगरमल भुकानिया झुंझुनूं, पूर्व पार्षद मनीषा केडिया आदि ने भी सुनिल मंड्रेलिया को बधाई दी है।