जसरापुर में तिरपाल विवाद ने लिया हिंसक रूप:दुकानदारों में जमकर मारपीट, एक गंभीर घायल झुंझुनूं रेफर, दूसरे ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
जसरापुर में तिरपाल विवाद ने लिया हिंसक रूप:दुकानदारों में जमकर मारपीट, एक गंभीर घायल झुंझुनूं रेफर, दूसरे ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव के पिपली चौक पर गुरुवार सुबह तिरपाल लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। देखते ही देखते दोनों दुकानदारों में जमकर हाथापाई हो गई। घटना में दोनों पक्षों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घटना की शुरुआत उस समय हुई जब दुकानदार ईश्वर सिंह ने अपनी दुकान के साइड में तिरपाल लगाया था। आरोप है कि तिरपाल लगाने से दूसरी दुकान पूरी तरह ढक गई और ग्राहकों को दिखाई नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर दूसरे दुकानदार नरेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में घायल ईश्वर गुर्जर को खेतड़ी उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों को देखते हुए उसे झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं नरेंद्र सिंह को भी गम्भीर चोटें आईं, लेकिन उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।नरेंद्र सिंह ने खेतड़ी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि ईश्वर गुर्जर और प्रमोद गुर्जर ने न केवल उन पर हमला किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। यही नहीं, आरोप है कि हमलावरों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और 5 हजार रुपये नकद भी लेकर चले गए। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले को लेकर खेतड़ी नगर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना स्थल का भी मुआयना किया है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।